वाहन निर्माता टोयोटा ने थाईलैंड में अपनी नई आठवीं जनरेशन Toyota Camry कार को पेश कर दिया है। नई कैमरी TNGA प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है और पुरानी कार की तुलना में इसका वील बेस 50mm ज्यादा है। थाईलैंड में पेश की गई कैमरी में लेन डिपार्चर वॉर्निंग, प्री-कॉलिजन सिस्टम, डाइनैमिक रेडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाइबीम और फ्रंट व रियर एलईडी लाइट्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस नई कार को भारत में अगले साल यानी 2019 में पेश किया जा सकता है।
पावर डिटेल्स
टोयोटा की नई कैमरी में दो इंजन अापशन्स मिलेंगे। इसमें एक इंजन 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर है, जो 167hp की पावर और 199Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। दूसरा इंजन 2.5-लीटर पेट्रोल है, जो 209hp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही कार के टॉप मॉडल में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड इंजन होगा, जो 211hp की पावर और 202Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें आठ तरह से अजस्ट होने वाली पावर फ्रंट सीट, लेदर अपहोलस्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, की-लेस ऐंट्री और स्टार्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2-इंच की MID फीचर्स सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप-मॉडल्स में हेड-अप-डिस्प्ले, 9-एयरबैग्स, हॉटस्पॉट और ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कुछ और खास फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी
नई कैमरी के सभी वेरियंट्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, हिल स्टार्ट कंट्रोल और 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद इस कार का मुकाबला Honda Accord और Skoda Superb जैसी कारों से होगी।
Toyota ने थाईलैंड में पेश किया Camry का नया मॉडल, जानें क्या है इसमें खास
Loading...