संयुक्त अरब अमीरात की मोबाइल सैटलाइट कंपनी Thuraya ने अपना पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन में ड्यूल सिम फंक्शनैलिटी दी गई है, जिसमें एक सिम 2G/3G/4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगी जबकि दूसरी सिम सैटलाइट से डील करेगी।Thuraya X5-Touch फोन 160 देशों में मिलेगा और यह फोन दिसंबर से मिलना शुरू होगा। वहीं ब्रिटेन की मार्केट में यह फोन जनवरी आखिर से मिलना शुरू होगा। जानते हैं इसके बारे में…
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 5.2 इंच की 1080p IPS टचस्क्रीन दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नीपर दिया गया है।
3,800 mAh की बैटरी
स्मार्टफोन में 3,800 mAh की बैटरी दी गई है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। यह फोन IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिसस्टेंट है। यह फोन एक्सट्रीम कंडीशन्स का भी सामना कर सकता है। इसे MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें NFC फीचर दिया गया है और इसका वजन 262 ग्राम है।
इस फोन में ड्यूल सिम फंक्शनैलिटी दी गई है, जिसमें एक सिम 2G/3G/4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगी जबकि दूसरी सिम सैटलाइट से डील करेगी।Thuraya X5-Touch फोन 160 देशों में मिलेगा और यह फोन दिसंबर से मिलना शुरू होगा। वहीं ब्रिटेन की मार्केट में यह फोन जनवरी आखिर से मिलना शुरू होगा।