ब्रेकिंग:

Thomas Cup : भारत ने जर्मनी को 5-0 से किया क्लीन स्वीप

बैंकॉक। भारत ने रविवार को द्वीवार्षिक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप थॉमस कप के अपने पहले मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ़ 5-0 की दमदार जीत हासिल की। भारत के लिए लक्ष्य सेन ने यहां इम्पैक्ट एरिना में ग्रूप-सी का पहला मैच जीतकर जर्मनी के ख़िलाफ़ 1-0 की बढ़त हासिल की।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने करीबी युगल मैच जीतकर बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया। इसके बाद, शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ने तीन गेम खेलकर भारत को 3-0 तक पहुंचाया, जिसके बाद एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल टीम, और एचएस प्रणय ने सीधे सेटों में अपनी जीत के साथ भारत को विजय दिलाई। विश्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने शुरुआती मैच में मैक्स वीसकिर्चेन पर 21-16, 21-13 से आसान जीत दर्ज की।

सात्विक और चिराग ने जोंस राल्फ्टी जेनसेन और मार्विन सीडेल को 21-15, 10-21, 21-13 से हराया। तीसरे मैच के पहले गेम में हारने के बाद, श्रीकांत ने काई हेंड्रिक शेफ़र के खिलाफ करीब एक घंटे तक चले मैच में 18-21, 21-9, 21-11 से जीत दर्ज की। चौथे गेम में, अर्जुन और ध्रुव की युगल टीम ने गीस और जान कॉलिन वोएलकर को 25-23, 21-15 से हराया।

प्रणय एच एस ने भारत के दबदबे को जारी रखते हुए मैथियास किक्लिट्ज़ को 21-9, 21-9 से हराकर शुरुआती मुकाबले में जर्मनी पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत का अगला मुकाबला कनाडा के साथ है, जहां वह अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेगा।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com