तेलंगाना: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 (Telangana Assembly Elections 2018) के लिए 119 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। तेलंगाना चुनाव में इस बार 1821 प्रत्याशी मैदान में हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे 11 दिसंबर 2018 (Telangana Assembly Elections 2018 Results) को आएगा। टीआरएस संसद के. कविता निजमाबाद में पोलिंग बूथ 177 पर वोट डालने के लिए लाइम में लगी है।
तेलंगाना में अब तक 10.15 फीसदी हुआ मतदान।
असदउद्दीन ओवैसी ने डाला वोट, मतदाताओं से की वोट डालने की अपील।
तेलंगाना के डिप्टी सीएम कदियान श्रीहरि ने वारंगल में किया मतदान।
भारतीय जनता पार्टी के किशन रेड्डी ने डाला वोट।
हैदराबाद में साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन ने जुबली हिल्स पोलिंग बूथ न. 125 पर डाला वोट, फैंस का भी लगा तांता।
तेलंगाना में एक्टर नागार्जुन ने अपनी पत्नी के संग जुबली हिल्स पोलिंग बूथ 151 पर पत्नी संग डाला वोट।
हैदराबाद की अंबरपेट इलाके में मतदान शुरू नहीं, ईवीएम में तकनीकी दिक्कत
तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर मतदान शुरू
तेलंगाना मतदाता संख्या
कुल मतदाता : 2,80,64,684
कुल पुरुष मतदाता : 1,41,56,182
कुल महिला मतदाता : 1,39,05811
कुल ट्रांसजेंडर मतदाता: 2,691
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने टीडीपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था और 45 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से पांच सीटें जीती थीं। टीडीपी ने लड़ी गईं 72 सीटों में से 15 पर जीत हासिल की थी। हालांकि उसके 12 विधायक टीआरएस और बाद में एक कांग्रेस में शामिल हो गये थे। टीआरएस ने 63 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वर्ष 2014 लोकसभा चुनावों में, टीआरएस ने 17 में से 11 सीटें जीती थीं।
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 10.15 फीसदी हुआ मतदान
Loading...