ब्रेकिंग:

T20 में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने रोहित, विराट कोहली और रैना के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की. अपना 307वां टी-20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए इस मैच से पहले 12 रनों की दरकार थी. उन्होंने क्रिस मॉरिस पर चौका लगाकर 8000 रन पूरे किए. रोहित ने इनमें से 4716 रन आईपीएल में बनाए हैं. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली और रैना दोनों रोहित से आगे हैं. रोहित से पहले भारत की तरफ से सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ने टी-20 में 8000 रन पूरे किए थे. क्रिस गेल ने टी-20 में सर्वाधिक 12670 रन बनाए हैं. उनके बाद ब्रेंडन मैक्कुलम (9922 रन), कीरोन पोलार्ड (9222 रन), शोएब मलिक (8701 रन) और डेविड वॉर्नर (8561 रन) का नंबर आता है.टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल  –  371 पारी, 12670 रन, 21 शतक, 79 अर्धशतक
2. ब्रेंडन मैक्कुलम – 364 पारी, 9922 रन, 7 शतक, 55 अर्धशतक
3. कीरोन पोलार्ड – 423 पारी, 9222 रन, 1 शतक, 46 अर्धशतक
4. शोएब मालिक – 324 पारी, 8701 रन, 51 अर्धशतक
5. डेविड वॉर्नर – 266 पारी, 8561 रन, 7 शतक, 68 अर्धशतक
6. सुरेश रैना  –  295 पारी, 8216 रन, 4 शतक, 49 अर्धशतक
7. विराट कोहली  –  246 पारी, 8183 रन, 4 शतक, 60 अर्धशतक
8. रोहित शर्मा  –  293 पारी, 8018 रन, 6 शतक, 53 अर्धशतक
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
213 पारी – क्रिस गेल
243 पारी – विराट कोहली
256 पारी – डेविड वॉर्नर
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) –  163 पारी, 5226 रन, 4 शतक, 36 अर्धशतक
2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) –  181 पारी, 5192 रन, 1 शतक, 36 अर्धशतक
3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) –  176 पारी, 4716 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) –  122 पारी, 4464 रन, 4 शतक, 41 अर्धशतक

Loading...

Check Also

सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल द्वारा छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com