नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया। भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह पिट गया। विराट कोहली की टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से मिली हार फैंस बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं।
फैंस भारतीय टीम को ट्रोल कर रही है। फैंस का कहना है कि विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन करने का क्या फायदा है? जब टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हम केवल IPL खेल रहे हैं।
क्रिकेट फैंस अब ट्विटर पर IPL को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव हम झेलने के काबिल नहीं हैं। ऐसे में IPL को बैन करो और केवल इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करो।