
नई दिल्ली। 24 अक्टूबर को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार सभी फैंस को है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने खेल की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। जहां भारतीय टीम की डोर विराट कोहली के हाथ में है वहीं, पाकिस्तान टीम को बाबर आजम संभालेंगे। आपको बता दें इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया डट कर प्रयास में जुटी है ताकि जीत हासिल करने में कोई कसर न रह जाए।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी भी नेट प्रैक्टिस में खिलाड़ियों की मदद करते नजर आए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर कीं हैं जिसमें धोनी खिलाड़ियों को थ्रोडाउन करा रहे हैं। इसी के साथ धोनी टीम के अन्य खिलाड़ियों की मदद करते भी नजर आए।
अभी हाल ही में धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार खिताब जिताया था। वहीं, आईपीएल के बाद धोनी दुबई आ गए ताकि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खिलाड़ियों को मदद मिल सके। बता दें ी धोने की ही कप्तानी में साल 2007 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।