ब्रेकिंग:

T-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले नौसिखिया सिंगापुर क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 4 रन से जिम्बाब्वे की टीम को दी मात

अगले महीने से शुरू हो रहे T-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले नौसिखिया समझी जा रही सिंगापुर क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सिंगापुर की मेजबानी में जिम्बाब्वे और नेपाल की टीम टी-20 इंटरनेशनल की त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं। श्रृंखला के तीसरे मैच में आईसीसी की फुल मेंबर टीम जिम्बाब्वे को हराते हुए सिंगापुर ने कमाल कर दिया, आईसीसी की फुल मेंबर टीम के खिलाफ किसी भी प्रारूप में सिंगापुर की पहली अंतरराष्ट्रीय जीत है। सिंगापुर ने अपने ही घरेलू मैदान इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड पर रविवार को 4 रन से जिम्बाब्वे की टीम को हरा दिया। हालांकि, इससे पहले सिंगापुर की टीम को नेपाल के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें नेपाल टीम के कप्तान पारस खड़का ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई थी। 18 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर की टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 182 रन का विशाल लक्ष्य रखा। सिंगापुर की ओर से टिम डेविड और मनप्रीत सिंह ने 41-41 रन की पारी खेली, जबकि रोहन रंगाराजन ने 39 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। सीन विलियम्स ने 66, सलामी बल्लेबाज रेगिस चकावा ने 48 रन और टिनोतेंदा ने 32 रन की पारी खेली। वहीं, सिंगापुर की टीम की ओर से कप्तान अमजद महबूब और जनक प्रकाश ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम को इस मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने नेपाल को 5 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की थी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com