
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ द्वारा ‘Sundays on Cycle’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। रायबरेली रोड स्थित संस्कृति एन्क्लेव, एल्डेको, उद्यान 2 में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के सहयोग से हुए इस आयोजन ने सामुदायिक फिटनेस को नई रफ्तार दी।
इस अवसर पर 6 वर्ष की आयु के बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने साइक्लिंग के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य को अपनाने का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ RWA अध्यक्ष एडवोकेट अल्का खरे और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक तैराकी कोच श्री शैलेन्द्र निंबाकर ने संयुक्त रूप से किया। दोनों ही अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए नियमित व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
साइक्ल रैली संस्कृति एन्क्लेव की गलियों से होते हुए आसपास के क्षेत्रों से गुज़री, जिससे न केवल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि स्थानीय लोगों को भी फिटनेस के प्रति प्रेरणा मिली।
‘Sundays on Cycle’ युवा मामले और खेल मंत्रालय की एक प्रमुख समुदाय आधारित पहल है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को एक सरल, सस्ती और प्रभावशाली गतिविधि – साइक्लिंग – के माध्यम से फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के व्यापक लक्ष्य को धरातल पर साकार करती है।
स्थानीय नागरिकों की भागीदारी और उत्साह यह दर्शाता है कि फिटनेस अब व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी बनती जा रही है। ऐसे आयोजन न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक जुड़ाव को भी सुदृढ़ करते हैं।