सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ ब्रांच ऑफिस ने गुरुवार को संगीत नाटक अकादमी में अपने 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर “स्टैंडर्ड कार्निवल” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत, शिक्षाविद, उपभोक्ता संगठन, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), मीडिया के प्रतिनिधि, और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीआईएस की उपलब्धियों का जश्न मनाना और छात्र-छात्राओं में मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था जिसके लिए मानक गीत और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत बीआईएस के शाखा प्रमुख व वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई ने मोमेंटो प्रदान कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बीआईएस, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है, जो उपभोक्ता हितों और उद्योगों के लिए समान रूप से काम करता है।” उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस ने हाल के वर्षों में “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को मजबूती से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। गुणवत्ता मानकों के क्षेत्र में बीआईएस ने उत्पाद प्रमाणन, प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन, हॉलमार्किंग और प्रयोगशाला सेवाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बीआईएस ने 78 वर्षों में उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाने और भारतीय उद्योगों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धी बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों को साकार करने में बीआईएस की भूमिका अतुलनीय है। उद्योग जगत को बीआईएस मानकों का पालन कर अपनी उत्पाद गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए, जो न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी पहचान को सशक्त बनाएगी।”
लखनऊ के एमएलसी श्री रामचंद्र प्रधान ने बीआईएस की प्रशंसा करते हुए कहा, “बीआईएस उपभोक्ताओं की सुरक्षा के साथ-साथ उद्योगों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पाद बनाने में भी सहयोग करता है। इसके प्रयास पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण हैं।”
बीआईएस के जॉइंट डायरेक्टर चन्द्रकेश सिंह ने कहा, “बीआईएस के मानकों का अनुपालन उद्योगों में दक्षता और उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है। हमारा विभाग मानकों के सख्त पालन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगों में बिरला, अल्ट्राटेक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ज्ञान डेयरी, हॉकिंस, एलिम्को, हैडिल्को, नाइन, आदि के प्रतिनिधियों ने अपने स्टॉल्स के माध्यम से छात्र-छात्रों और प्रतिभागियों को जागरूक किया। वहीं रीजनल साइंस सिटी अलीगंज ने इंडोर-बस के जरिये विज्ञान की प्रदर्शिनी की। इसके अतिरिक्त, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ और बीएसएनवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साथ ही, आदिज्योति सेवा समिति और शारदा वेलफेयर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के वालंटियर्स ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन बीआईएस के डिप्टी डायरेक्टर जितेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन और बीआईएस की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ। उन्होंने दोहराया कि, “बीआईएस न केवल उपभोक्ता विश्वास को मजबूत बनाएगा बल्कि उद्योग जगत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेगा।”