SSC GD Constable Exam 2018-19 Admit Card: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने ‘कांस्टेबल परीक्षा 2019’ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, SSC सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 54,953 GD कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करने वाला है, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती के माध्यम से 54,953 जीडी कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के निकाली गई हैं. वहीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च से किया जाएगा. कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- ” SSC GD Constable Admit Card 2018-19″ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
क्या होगा परीक्षा का प्रोसेस
SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018-19 में तीन चरण की चयन प्रक्रिया शामिल है.
– पहला भाग ऑनलाइन आवेदन का है जो ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.
– दूसरा भाग फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट है.
– तीसरा भाग मेडिकल टेस्ट है.
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
– कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
– फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET)
– फिजिकल स्टैडर्ड टेस्ट (PST)
– डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने आते हैं वह अपने एडमिट कार्ड लेकर आए. जिन उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड नहीं होंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने अनुमति नहीं दी जाएगी.
SSC ने जारी किया 54953 कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड
Loading...