मोबाइल एप एनालिटिस्क फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग एप Signal को 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच 1.78 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ व्हाटएस के डाउनलोड्स की संख्या में गिरावट हो रही है।
ऐसा व्हाट्सएप की जल्द आने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण हो रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स व्हाट्सएप छोड़कर सिग्नल एप पर अकाउंट बना रहे हैं। अगर आप भी सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं या करने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको इसके डिसेपियरिंग मैसेज (disappearing messages) फीचर के बारे में बता रहे हैं।
इस फीचर का काम मैसेज को गायब करना है। व्हाट्सएप में यह फीचर कुछ समय पहले ही आया है, लेकिन सिग्नल पर यह बहुत पहले से दिया गया है। व्हाट्सएप का मैसेज 7 दिन बाद गायब होता है, लेकिन सिग्नल पर यह तय समय के हिसाब से गायब होता है।