ब्रेकिंग:

‘युवा टूरिज्म क्लब’ के एक वर्ष पूर्ण होने पर सेमिनार का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत पर्यटन वाराणसी कार्यालय, उत्तरी क्षेत्र, पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) ने होटल प्रबंधन संस्थान, आईएचएम लखनऊ (स्थल भागीदार) के साथ मिलकर युवा पर्यटन क्लब पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

मंच पर गणमान्य व्यक्ति एमआर सिंरेम,संयुक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, आरके सुमन, क्षेत्रीय निदेशक – उतरी क्षेत्र, इंडिया टूरिज्म, एमके दास, प्रिंसिपल – आईएचएम, लखनऊ, कल्याण सिंह, उप निदेशक – यूपी पर्यटन, प्रतीक हीरा – आईएटीओ चैप्टर चेयरमैन, यूपी और यूके एवं श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, समन्वयक – आईटीएस और वाईटीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने सेमिनार को संबोधित करते हुए युवा टूरिज्म क्लब के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लखनऊ के 43 स्कूलों और कॉलेजों के वाईटीसी समन्वयकों और शिक्षकों के साथ-साथ आईएचएम के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी भी रखा गया जिसमें डेलिगेट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाब दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन टीजीए अध्यक्ष जैनेंद्र राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन इंडिया टूरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक अमित गुप्ता द्वारा किया गया।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com