ब्रेकिंग:

SBI ने PO की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ये है परीक्षा की तारीख, इस तरह से होंगे सेलेक्शन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने राज्य में चलने वाले बैंक में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से  बैंक की नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है. वहीं उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे गई जानकारी पढ़ लें और जानें- कब होगी परीक्षा और कैसे होगा सेलेक्शन….
ये है परीक्षा की तारीख
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर  किया जाएगा. जिसमें पहला चरण या ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा है. ये परीक्षा 8 जून, 9, 15 और 16, 2019 को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. जिसके बाद ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 20 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएंगे. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का आयोजन सितंबर 2019 में आयोजित किया जाएगा. परिणाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
जानें- पदों के बारे में
नोटिफिकेशन के अनुसार 2000 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमे SC- 300 पद, ST- 150  पद,  OBC- 540 पद EWS के  लिए 200 पद और जनरल कैटेगरी के लिए 810 पदों पर भर्ती निकाली गई है.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देखें.  बता दें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो.
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जाना है. वहींं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे  अपडेट के लिए नियमित रूप से SBI की अधिकृत वेबसाइट www.sbi.co.in/careers देखते रहें. बता दें, भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 23700-42020 रुपये होगा.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com