ब्रेकिंग:

Samsung ने पेश किया 108 मेगापिक्सल का पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर, जानिए क्या है फीचर्स

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर के बाद 108 मेगापिक्सल का दुनिया का पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर पेश किया है। सैमसंग ने यह सेंसर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के साथ मिलकर तैयार किया है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल का सेंसर पेश किया है जो कि जल्द ही शाओमी के नए स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। सैमसंग के 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर का नाम ISOCELL GW1 है। वहीं अब 108 मेगापिक्सल सेंसर को लेकर सैमसंग का मानना है कि इसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर बेहतर फोटोग्राफी कर सकेंगे।108 मेगापिक्सल स्मार्टफोन सेंसर ISOCELL Bright HMX को लेकर सैमसंग का दावा है कि एक्स्ट्रीम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी होगी।

इस लेंस में 100 मिलियन इफेक्टिव पिक्सल हैं। इस सेंसर की साइज 1/1.33 इंच है। ऐसे में लाइट को एब्जॉर्ब करने के लिए सेंसर का बड़ा सरफेस एरिया मिलेगा। सैमसंग ने इस मोबाइल कैमरा सेंसर में टेट्रा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो 4 पिक्सल का एक साथ मर्ज करके कम रौशनी में बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है। यह तकनीक न्वॉयज कम करके फोटो में सटीक कलर दिखाता है। वहीं पर्याप्त रौशनी में सैमसंग का यह सेंसर स्मार्ट आईओएसओ मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है। इस सेंसर के जरिए 6K (6016×3384) वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से रिकॉर्ड किया जा सकता है। सैमसंग के इस सेंसर का प्रोडक्शन इस महीने यानी अगस्त के आखिरी से शुरू होगा। बता दें कि सैमसंग के 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ शाओमी दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश करेगी, हालांकि फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com