सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M30 और गैलेक्सी M20 दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती हुई है। गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम20 को छूट के साथ अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। छूट के अलावा दोनों फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन…
सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy M30 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 14,990 रुपये है। वहीं इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 17,990 रुपये में मिल रहा है।
सैमसंग Galaxy M20 की बात करें तो इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट 9,990 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 11,990 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम20 को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।सैमसंग गैलेक्सी एम20 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम20 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 का कैमरा
इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें यू नॉच मिलेगा। इसके अलावा फोन में सैमसंग का इनहाउस ऑक्टाकोर Exynos 7904 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्ट सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 और तीसरा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 की कनेक्टिविटी
इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने 15 वॉट का चार्जर भी दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पूरे दिन का बैकअप देगा। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा इसमें 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है।
Samsung के इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
Loading...