क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के महाराष्ट्रीयन राजापुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन लगता है। बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाए हो। इन उपलब्धियों की वजह से ही तो सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है सचिन को सबसे पहले क्रिकेट का भगवान कब और किसने कहा था। सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सचिन को सबसे पहले भगवान किसने कहा था। 1998 में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस सीरीज के दौरान एक मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया था। इस पारी के दौरान सचिन ने डैनियल मार्टिन जैसे गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा था।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को बहुत ही गौर से देख रहे थे। हेडन सचिन की बल्लेबाजी को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सचिन को भगवान तक कह दिया। हेडेन ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा था कि हां मैंने भगवान को देखा है, वह भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करता है। फिर इसके बाद तो सभी लोगों का जुबान पर यह भगवान शब्द चढ़ गया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर को पहले सिर्फ भगवान ही कहा गया और फिर धीरे-धीरे लोगों ने उन्हें क्रिकेट का भगवान कहने लगे।
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 53.8 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 248 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 463 वनडे में 44.8 की औसत और 86.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 18426 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वनडे में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन ने भारत की ओर से एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें 10 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सचिन ने टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट लिए हैं। सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक और 164 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं।