ब्रेकिंग:

SA vs PAK: आजम की 90 रनों की शानदार पारी के बावजूद सात रनों से पाकिस्तान की हुई हार

पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद रविवार को जोहानिसबर्ग में बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से सात रनों से हार गई. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत में मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान ने पहली टी 20 सीरीज गंवाई है. यानी रिकॉर्ड 11 टी-20 सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान को पहली सीरीज हार का सामना करना पड़ा. द्विपक्षीय टी-20 सीरीज की बात करें, तो उसने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से सीरीज गंवाई थी.

लगातार T-20 सीरीज जीत
पाकिस्तान- 11 (2016 vs इंग्लैंड से 2018-19 vs न्यूजीलैंड तक)
भारत- 7 (2017-18 vs न्यूजीलैंड से 2018-19 vs वेस्टइंडीज तक)
वेस्टइंडीज- 5 (2011-12 vs न्यूजीलैंड से 2012-13 vs जिम्बाब्वे तक)

सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के से 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि हुसैन तलत ने भी 55 रन बनाए. लेकिन टीम ने अंतिम चार ओवरों में 34 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी. तीसरा टी-20 सेंचुरियन में छह फरवरी को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने तीन, जबकि ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मॉरिस ने दो-दो विकेट हासिल किए. इससे पहले नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी कर रहे मिलर ने 29 गेंदों की पारी में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए,

जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवरों में 127 रन जुटाकर निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे जानेमन मलान (33) और रीजा हेंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. रासी वान डर डुसेन ने चार छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले स्पिनर इमाद वसीम ने चार ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. शाहीन शाह आफरीदी को भी एक सफलता मिली.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com