ब्रेकिंग:

RTI ने खोली पोल – भारत इन देशों को आधी कीमतो पर पेट्रोल-डीज़ल बेच रहा ,वही स्वदेशी दोगुने दाम दे रहे आखिर क्यों?

लखनऊ : देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहती है. विपक्ष में बैठे राजनीतिक दल हमेशा सत्ताधारी दल को ऐसे मामलों में लगातार खीचते रहते है . सोशल मीडिया में भारत के 15 देशों को सस्ता पेट्रोल बेचने की खबर पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते वक्त हुए कहा है कि RTI ने खोली भाजपा की पोल खोल दी है. दूसरे देशों को मोदी सरकार डीज़ल-पेट्रोल सस्ते में बेच रही है. वहीं, भारतवासियों को दोगुने दाम में मिल रहा है. आपको बता दें कि 34 रुपए लीटर पेट्रोल व 29 देशों को 37 रुपए लीटर डीजल बेच रहा है, जबकि देशवासियों को सरकार द्वारा यही डीजल व पेट्रोल दोगुने से भी अधिक दामों में बेचा जा रहा है. यह खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (आरटीआई) के माध्यम से मिली रिपोर्ट में हुआ हैक्या है मामला- इंडिया टुडे की वेबसाइट पर दी गई खबर के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल ने मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलिंग एंड नैचुरल गैस व तेल रिफाइनरी कंपनी से आरटीआई के तहत किये गए अपने आवेदन में पूछा था कि भारत दुनिया के कौन से देशो को पेट्रोल डीजल भेजता है और उसकी प्रति लीटर कीमत कितनी है.

 

आरटीआई के जबाव में मिली जानकारी में बताया गया कि भारत 15 देशों को पेट्रोल मात्र 34 रुपए लीटर व 29 देशों को डीजल मात्र 37 रुपए के हिसाब से अमेरिका, इंगलैंड, ईराक, इजराइल, जोरडन, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर, साऊथ अफरीका, मॉरीशियस, मलेशिया, यू.ए.ई. सहित अन्य कई देशों में बेचता है. खबर के मुताबिक आरटीआई पर यह जानकारी करीब ढाई महीने बाद मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलिंग एंड नैचुरल गैस व तेल रिफाइनरी कंपनी के मैंगलोर कार्यालय से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई.इस अवधि में पेट्रोल 32 से 34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 से 36 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्यात किया गया. हालांकि इस अवधि के दौरान भारत में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये से 75.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 59.70 से 67.38 रुपये प्रति लीटर रही. इस हिसाब से भारत अपने खुद के देशवासियों को यही पेट्रोल-डीजल दोगुने से भी अधिक दाम पर बेच रहा है.

Loading...

Check Also

पीआर 24×7 ‘बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024’ अवॉर्ड से सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी, पीआर 24×7 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com