बिहार। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ समेत कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार के अलग जिलों में युवक सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे है और उन्हें महागठबंधन समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला हुआ है।
भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम कर टायर जलाकर आगजनी की, जिससे वहां भारी जाम लग गया। सुपौल में जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सहरसा से राघोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।