रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) पदों पर आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट (RPF SI Result) घोषित कर दिया है। आपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट si2.rpfonlinereg.org पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरपीएफ (RPF) की ऑफिशियल वेबसाइट si2.rpfonlinereg.org पर जाकर आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं।
आरपीएफ एसआई पदों के लिए ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई और एफ, परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2018 से लेकर 13 जनवरी 2019 तक हुआ था इस भर्ती के माध्यम से सब इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। आरपीएफ एसआई भर्ती की इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीशिक मानक परीक्षण और और शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल बुलाया जाएगा। पीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेजन सत्यापन कर एसआई के खाली पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। आपको बता दें कि आरपीएफ एसआई भर्ती 2018 के लिए 01 जून 2018 से लेकर 30 जून 2018 तक चली थी। इस भर्ती के माध्यम से सब इंस्पेक्टर कुल 1120 खाली पद भरे जाएंगे। जिनमें से 819 पद पुरुष के और 301 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 (RPF SI Result 2019) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 (RPF SI Result 2019) चेक करने के लिए सबसे पहले आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाएं।
चरण 2. आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 (RPF SI Result 2019) चेक करने के लिए इसके बाद RPF SI Result 2019 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2019 (RPF SI Result 2019) चेक करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण में स्क्रीन पर पीडीएप खुल जाएगी उसे डाउलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।