टीवीएस मोटर्स जल्द ही भारत में रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए अपनी क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकता है। टीवीएस ने Zepellin 212cc को 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। वहीं अब इस बाइक का प्रोडक्शन वर्जन तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Zepellin में 212सीसी का लिक्विड कूल फोर स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 20 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इस बाइक में नए उत्सर्जन मानकों के मुताबिक बीएस6 इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें प्रदूषण कम करने के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। कंपनी इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये के आसपास रख सकती है। बजाज एवेंजर 150सीसी और 220 सीसी में आती है, जबकि रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350सीसी और 500सीसी इंजन के साथ बिकती हैं।
इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, स्पोक्ड व्हील्स, डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं इसकी कीमत कम रखने के लिये इसके कई पार्ट्स जैसे स्विच गियर, फुटपेग्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वगैरहा अपाचे 200 से लिए गए हैं। अपाचे 310 के बाद यह टीवीएस ग्रुप की सबसे महंगी बाइक होगी। अपाचे 310 की कीमत दो लाख रुपये है और इसका डिजाइन BMW G 310 ट्विंस से प्रेरित है। वहीं अब इस बाइक का प्रोडक्शन वर्जन तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Zepellin में 212सीसी का लिक्विड कूल फोर स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 20 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इस बाइक में नए उत्सर्जन मानकों के मुताबिक बीएस6 इंजन मिलेगा।