ब्रेकिंग:

Reliance ने 11 से 15 अगस्‍त तक शुरू किया”रिलायंस डिजिटल इंडिया” सेल ,उत्‍पादों पर ग्राहकों को बम्पर छूट

लखनऊ :  इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पाद बेचने वाली रिलायंस डिजिटल ने डिजिटल इंडिया सेल शुरू की है. यह 11 अगस्‍त से शुरू होकर 15 अगस्‍त तक चलेगी. इसमें कंपनी कई आकर्षक ऑफर लाई है. ग्राहकों को उत्‍पादों पर छूट के साथ 10% कैशबैक भी मिलेगा. कैशबैक ऑफर सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर उपलब्‍ध हैं. यह ऑफर रिलायंस डिजिटल के देशभर में उपलब्‍ध सभी स्‍टोरों पर मिलेगा. देश के 800 शहरों में कंपनी के स्‍टोर हैं.

 

 एलईडी टीवी 10990 से शुरू
रिलायंस डिजिटल का सबसे आकर्षक ऑफर 10990 रुपए में एचडी एलईडी टीवी की शुरुआत है. इस कीमत में लैपटॉप भी उपलब्‍ध हैं. इनके साथ फ्रीबी मसलन ऑल इन वन प्रिंटर एंड साउंड बार भी ऑफर में हैं. रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 11490 रुपए से शुरू है. वाशिंग मशीन 10490 रुपए से शुरू है. कंपनी विभिन्‍न उत्‍पादों पर कई अच्छे ऑफर लाई जो आपके लिए वैल्‍यू फॉर वर्थ साबित होगा.

ऑनलाइन भी सस्‍ते मिल रहे उत्‍पाद
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की फ्रीडम सेल 9 अगस्त से शुरू हो चुकी है. सेल 12 अगस्त तक चलेगी. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और अन्य सामानों पर बंपर छूट मिल रही है. अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड हैं तो कुछ प्रोडक्ट पर अतिरिक्त छूट मिल सकती है. अमेजन की फ्रीडम सेल में हुवावे के पी20 लाइट (Huawei P20 Lite) स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 22,999 रुपये की कीमत वाला पी20 लाइट सेल में 16,999 रुपये में मिल रहा है. हुवावे के इस स्मार्टफोन में 16+2 MP का रियर कैमरा, 24 MP का फ्रंट कैमरा है. 5.84 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले वाले इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में किरिन 659 प्रोसेसर और 3000 mAh बैटरी है.

Loading...

Check Also

आज 18 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से / होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी : बनारस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com