रिलायंस ने Lyf ब्रांड के तहत MediaTek प्रोसेसर के साथ कुछ स्मार्टफोन्स को पहले लॉन्च किया था. अब कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में है. क्योंकि नेक्स्ट जनरेशन JioPhone में भी MediaTek प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है. Reliance का फीचर फोन Jio Phone 3 जल्द हो सकता है लॉन्चफिलहाल फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन JioPhones में क्वॉलकॉम या Unisoc प्रोसेसर मिलते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो द्वारा अगले जियोफोन या कहें JioPhone 3 को आगामी रिलायंस AGM 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, MediaTek, रियायंस या लाइफ (Lyf) के साथ मिलकर स्मार्टफोन्स पर कर रहा था, लेकिन अब कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से 4G फीचर फोन्स की तरफ शिफ्ट हो गई है.
कंपनी इन फीचर फोन्स को स्मार्ट फीचर फोन्स कह रही है, क्योंकि इस डिवाइस के जरिए इंटरनेट चलाया जा सकेगा और 4G बेस्ड कई सेवाओं का लाभ भी लिया जा सकेगा. काउंटरपॉइंट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone का मार्केट शेयर 2018 के 47 प्रतिशत घटकर 2019 में 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इसी तरह दूसरी रिपोर्ट से ये जानकारी भी सामने आई है कि भारत में 42 प्रतिशत स्मार्टफोन्स MediaTek चिपसेट के साथ आते हैं. आपको बता दें MediaTek द्वारा हाल ही में MediaTek Helio G90 और MediaTek Helio G90T गेम-सेंट्रिक प्रोसेसर को लॉन्च किया गया है. जोकि कंपनी के अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर्स हैं. साथ ही शाओमी की ओर से इसकी भी पुष्टि की जा चुकी है कि Helio G90 के साथ कंपनी पहला स्मार्टफोन भारत में लेकर आएगी.