फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि फरवरी के महीने में ही प्यार करने वाले लोगों का त्यौहार यानि वेलेंटाइन डे आता है। वेलेंटाइन पूरे एक सप्ताह तक मनाए जाने वाले त्यौहार है। जिसके अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से पार्टनर्स एक-दूसरे से प्यार जताते हैं। माना जाता है कि अगर आप किसी को पसंद करते हैं, और उससे दिल की बात कहना चाहते हैं, तो वेलेंटाइन डे से पहले के दिनों पर पार्टनर के लिए कुछ अलग या स्पेशल किया जाए, तो पार्टनर की हां मिलना लगभग तय होता है। इसलिए अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं और जवाब में ‘हां’ सुनना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं और अपनाकर बदले में पार्टनर का प्यार और ‘हां’ पाएं।
Valentine Day 2019 Week List : वेलेंटाइन डे पर पार्टनर की चाहिए ‘हां’, तो अपनाएं ये टिप्स…
7 फरवरी – रोज डे
वेलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी को मनाए जाने वाले रोज डे से होती है। इस दिन नए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार पहली सीढ़ी चढ़ते हैं। जबकि कपल्स भी इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का एहसास कराते हैं। अगर आपका प्यार नया है, तो अपने पार्टनर को सबसे पहले पीला गुलाब गिफ्ट करें। इससे वो आपसे दोस्ती करने के लिए तैयार हो जाएगी!
Rose Day 8 फरवरी – प्रपोज़ डे
वेलेंटाइन वीक के के दूसरे दिन यानि प्रपोज़ डे वाले दिन अपने पार्टनर को रेड रोज या एक अच्छी सी गिफ्ट के साथ अपने दिल की बात बताएं या प्रपोज़ करें।

9 फरवरी – चॉकलेट डे
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं। जिससे पूरे साल इस चॉकलेट की मिठास रिश्ते में बनी रहे।

10 फरवरी – टेडी डे
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। माना जाता है लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज बेहद पसंद होते हैं। जिस तरह लड़कियां स्वभाव से सॉफ्ट होती हैं,वैसे ही सॉफ्ट टॉयज उन्हें पसंद आते हैं। इसलिए इस दिन लड़कियों पर प्यार जताने के लिए टेडी गिफ्ट किया जाता है।

11 फरवरी – प्रॉमिस डे
11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। ये वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है। इस दिन प्यार करने वाले दोनों लोग एक-दूसरे का साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं।

12 फरवरी – हग डे
वेलेंटाइन वीक के छठे दिन यानि 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन पार्टनर्स (Partner) अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए एक-दूसरे को हग यानि गले लगाते और अपने प्यार को महसूस करते हैं।

13 फरवरी – किस डे
वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि 13 फरवरी को किस डे को मनाया जाता है। किस डे को दुनिया भर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर्स एक-दूसरे को हाथ, माथे और गालों के साथ ही होठों पर किस कर के अपने प्यार का एहसास कराते हैं।

14 फरवरी – वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानि 14 फरवरी को प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन पूरे वीक का रिजल्ट आता है। आपकी पूरे हफ्ते की मेहनत का फल पार्टनर की ‘हां’ और ‘ना’ के रूप में मिलता है।
