ब्रेकिंग:

Relationship/Happy Valentine Day 2019 :रूठी गर्लफ्रेंड को मनाए और रिश्ते में बढ़ाएं प्यार, अपनाएं ये बेस्ट तरीके

वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को मनाया जाने वाला प्यार करने वालों का सबसे पसंदीदा त्यौहार। वेलेंटाइन डे को इस साल आने में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसें में अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पार्टनर रूठी हुई है, तो वेलेंटाइन डे 2019 से पहले उसे मना लें। वरना, ये वेलेंटाइन डे आपको अकेले ही मनाना पड़ेगा। वैसे तो रूठना-मनाना तो हर रिश्ते को खास बनाता है। रूठने और मनाने से आपसी प्यार और केयर का पता चलता है और रिश्ते में मिठास बनी रहती है। लेकिन अगर इस वेलेंटाइन डे से पहले आपकी गर्लफ्रेंड बहुत ज्यादा रूठी हुई है, तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को मना पायेगें, बल्कि इस वेलेंटाइन डे को हैप्पी वेलेंटाइन में भी बदल पायेगें। रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के बेस्ट 5 तरीके…
खुलकर बात करें
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी किसी बात को लेकर नाराज या रूठी हुई है, तो ऐसे में सबसे पहले गर्लफ्रेंड से नाराजगी की वजह को जानें, हो सके तो मिलें और खुलकर बात करें। इससे आप दोनों एक-दूसरे को अपनी बात को अच्छे से समझ पायेगें। जिससे परेशानी का हल निकाला जा सकेगा।गलती मानें और Sorry बोलें
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी की किसी गलत आदत या बात की वजह से नाराज है, तो उसको सुधारने की कोशिश करें, साथ ही अपनी गलती मानते हुए एक Sorry मैसेज करें या मिलने पर उन्हें ये एहसास कराएं कि आप अपनी गलती को सच में सुधारना चाहते हैं। इसके साथ ही गर्लफ्रेंड को बताएं कि वो आपके लिए कितनी Important हैं।
गर्लफ्रेंड की बातों को गौर से सुनें
आमतौर पर लड़कियां जब भी किसी खास से रूठती या नाराज होती हैं, तो बोलना या बात करना बंद कर देती हैं। क्योंकि वो चाहती हैं, कि सामने वाला यानि आप अपनी गलती को खुद समझें और उसे सुधारें। अगर आपको अपनी गलती नहीं समझ आ रही हो, तो उनसे बात करें और अपनी गलती के बारे में पूछें और जब गर्लफ्रेंड बात करें या आपकी गलती, नाराजगी की वजह बताएं तो उसे गौर से सुनें और अमल में लाएं।
म्यूजिक का लें सहारा
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ज्यादा नाराज है और आपके सॉरी (Sorry) बोलने पर भी नहीं मान रही हो, तो ऐसे में आप उसके फेवरेट म्यूजिक का सहारा लें यानि कि गर्लफ्रेंड को उनके पसंद के गाने सुनाएं। इससे वो थोड़ी ही देर में मान जाएगी। ये आइडिया थोड़ा फिल्मी जरूर है, पर बेहद कारगर साबित होता है।
अपना मजाकिया अंदाज रखें बरकरार
लड़कियों को अक्सर बातों के बीच में मजाक करने वाले लड़के पसंद आते हैं। अगर ये हुनर आपके पास भी है, तो गर्लफ्रेंड को मनाते वक्त जरूर इस्तेमाल करें, लेकिन जरा सोचसमझ कर। अपने मजाकिया अंदाज को गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए तब करें जब वो थोड़ा लाइट
मूड में हों यानि कि जब वो बेहद गुस्से में न हों और आपसे बात करने के लिए तैयार हो। बातों में अपने मजाकिया अंदाज से आप फिर से अपनी गर्लफ्रेंड को नॉर्मल कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com