ब्रेकिंग:

relationship/Happy Valentine Day 2019 : प्यार होने के बाद लड़कों में आते हैं ये बदलाव

प्यार, इश्क और मोहब्बत का नाम सुनते ही सबसे पहले फरवरी का महीना और 14फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे ही याद आता है। क्योंकि वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों का त्यौहार माना जाता है, जो पूरे एक सप्ताह तक सेलिब्रेट किया जाता है। इन सातों दिनों में प्रेमी अपने पार्टनर (Partner) पर अलग-अलग तरीकों से प्यार जताते हैं। आमतौर पर प्यार होने पर सभी में कुछ बदलाव आते हैं। जो आपके स्वभाव के साथ-साथ आपकी आदतों में भी साफ देखे जा सकते हैं। कई बार ये बदलाव इतने अच्छे होते हैं कि वो आपको फर्श से अर्श की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है, तो वहीं प्यार में धोखा मिलने पर इंसान खुद को पूरी तरह से बर्बाद कर लेता है। इसलिए आज हम वैलेंटाइन डे 2019 से पहले खासतौर पर आपको प्यार के बाद लड़कों और पुरूषों में आने वाले बदलावों के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें जानकर आप भी खुद में कुछ बदलाव कर सकें और वैलेंटाइन डे 2019 को हैप्पी वैलेंटाइन डे में बदल सकें।   Happy Valentine Day 2019 प्यार होने पर लड़कों में आते हैं ये खास बदलाव :
1. केयरिंग बन जाते हैं
जब भी किसी लड़के को प्यार होता है, तो वो जिससे प्यार करता है उसको लेकर बेहद केयरिंग हो जाते हैं। वो अपनी गर्लफ्रेंड की हर छोटी-बड़ी बातों को जानना पसंद करते हैं , ताकि उनकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सके और खुश रख सके।
2. बातें शेयर करने की आदत
माना जाता है कि लड़के स्वभाव से बेहद शर्मीले होते है मतलब अपनी पर्सनल बातें वो सिर्फ खास लोगों या दोस्तो से शेयर करना पसंद करते हैं। लेकिन प्यार होने के बाद वो अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को गर्लफ्रेंड से शेयर करने लगते हैं। 3. पार्टनर के लिए हमेशा फ्री रहना 
वैसे तो किसी भी रिश्ते को मैच्चौर होने में समय लगता है, लेकिन जब भी लड़के प्यार में होते हैं तो वो सबसे ज्यादा वक्त अपनी पार्टनर यानि गर्लफ्रेंड के साथ बिताना पसंद करते हैं। जिसके लिए कई बार वो अपने जरूरी काम भी नहीं करते हैं और उस पर बड़ों से डांट भी खाते हैं।
4. प्रोटेक्टिव हो जाते हैं
वैसे तो आमतौर पर लड़के स्वभाव से बेहद लापरवाह माने जाते हैं। लेकिन प्यार हो जाने के बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड और परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हो जातें हैं। वो किसी के आपको घूरने या देखने पर बीच में आ जाते हैं या उस जगह से आपको ले जाते हैं।
5. हमेशा पार्टनर के कांटेक्ट में रहने की कोशिश
प्यार होने के बाद लड़कों या पुरूषों में सबसे बड़ा बदलाव आता है कि वो हर वक्त अपने गर्लफ्रेंड या खास शख्स के टच में या यूं कहें कॉन्टेक्ट में रहना पसंद करने लगते हैं। आपके दिनभर के हालचाल लेना रात में भी नहीं भूलते।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com