प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो आपको पूरी तरह से बदलने की ताकत रखता है। जी हां, अगर आप में कुछ गलत आदतें हैं भी तो आपके प्यार में होने पर आप अपनी बरसों की बुरी आदतों को कुछ ही दिनों में आसानी से छोड़ सकते हैं, क्योंकि आपकी बुरी आदतें आपके पार्टनर को पसंद नहीं होती हैं। कई बार तो प्यार होने पर लोग ऐसी अजीब हरकतें करने लगते हैं। जिससे आसपास के सभी लोग यानि परिवार और दोस्तों को हमारे बदले व्यवहार के बारे में जानने की इच्छा बनी रहती है। फरवरी में इसी प्यार को सेलिब्रेट करने वाला त्यौहार आता है जिसे वेलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है। वेलेंटाइन डे हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख यानि 14 फरवरी को मनाया जाता है। कई बार लोग फीलिंग्स को लेकर कंफ्यूज़ रहते हैं, क्योंकि वो अपनी पसंद को कभी आकर्षण यानि अट्रैक्शन समझते हैं, तो कभी प्यार। जो कई बार गलत साबित होता है। जिसकी वजह से गलत जगह पर दिल की बात या प्यार का इजहार करने पर दिल टूटने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी लड़के या लड़की को पसंद करते हैं, तो कैसे जानें कि हमारी फीलिंग्स प्यार है या अट्रैक्शन। इसलिए आज हम आपको वेलेंटाइन डे 2019 से पहले कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे हैं। जिन्हें जानकर आप ये कंफर्म कर सकें कि आपको सौ फीसदी प्यार हो गया है। जिसके बाद आप इस वेलेंटाइन डे को खुशी से प्लान करके हैप्पी वेलेंटाइन डे बना सकते हैं। जानिए वेलेंटाइन डे पर अपनी आदतों से प्यार होने के बारे में बताने वाले खास संकेत या आदतें…बार-बार मोबाइल चेक करना
जब भी किसी को प्यार होता है, तो वो हर वक्त अपने खास शख्स के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने को उत्सुक रहता है। जिसकी वजह से वो दिन में बार-बार अपने पार्टनर या खास शख्स के मैसेज या फोन कॉल आने का इंतजार रहता है। या फिर एक ही मैसेज को बार-बार पढ़ने की आदत भी आपके प्यार होने के बारे में बताता है।
सोशल नेटवर्किंग पर अपडेट रहना
आज के दौर में जब सभी लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जुड़े रहते हैं। ऐसे में लोग अक्सर अपने खास व्यक्ति या शख्स को फेसबुक, टिवटर अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किए जाने वाले हर अपडेट, फोटो अपलोड को जानने के साथ ही उसके दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखना पसंद करते हैं।
पार्टनर के बारे में जानने की हमेशा इच्छा होना
जब भी लोग प्यार में होते हैं, तो अपने पार्टनर की दिनचर्या से लेकर उसके बारे की हर चीज के बारे में हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। पार्टनर की पसंद-नापसंद जानना, घंटों उससे बातें करना आदि ऐसे बदलाव आते हैं, जो आपको दूसरों से अलग बना देते हैं।
मिलने से पहले घंटों की तैयारी करना
जब भी कोई शख्स प्यार में होता है, तो अपने खास व्यक्ति या पार्टनर से मिलने जाने से पहले लड़का हो या लड़की ही दोनों ही घंटों की तैयारी करते हैं। जिसमें अपने लुक्स से लेकर कपड़ों पर को सलेक्ट करने में बहुत ज्यादा टाइम लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपको भी प्यार हो गया है जी।
हमेशा उसके बारे में सोचना
अगर आप भी पूरे दिन किसी न किसी वजह से बार-बार अपने खास और पसंदीदा शख्स के बारे में सोचते हैं। दूसरों से हर बात में स्पेशल शख्स के बारे में बातें करना, उसकी छोटी-बड़ी बातों को दोस्तों से शेयर करते हैं, तो समझ जाइए आपको प्यार हो गया है।
Relationship/Happy Valentine Day 2019 : अपनी इन आदतों से जानिए कि आपको प्यार है या अट्रैक्शन
Loading...