ब्रेकिंग:

Relationship: रिश्ते में प्यार का अहसास बनाए रखेंगी ये बातें, कभी नहीं आएगी कड़वाहट

किसी भी रिश्ते में प्यार का अहसास होना बेहद जरूरी है। अगर आपके रिश्ते में प्यार का अहसास नहीं है तो समझिए कहीं कुछ गड़बड़ है। आपने अभी तक सुना होगा कि रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहिए। लेकिन वक्त देने के साथ ही दो बातें ऐसी हैं जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए। ये दो बातें आपके रिश्ते को मजबूत तो बनाएंगी ही, आपकी सारी दूरियों और खटास को भी भर देंगी। आइए जानते हैं क्या हैं ये दो बातें….

रिश्ते का सबसे अच्छा पक्ष होता है धैर्य के साथ सुनना। अगर आप सुनने की आदत डालेंगे तो आपके रिश्ते में कभी भी दरार नहीं आएगी। दरअसल, ये बात थोड़ा अजीब जरूर लगती है लेकिन एकदम सच है। जैसे ही किसी भी रिश्ते में आप सुनने की आदत डालते हैं तो आपको परिवर्तन खुद-ब-खुद दिखने लगते हैं। अगर आपका पार्टनर किसी बात को लेकर गुस्सा है और आपको कुछ कह रहा है तो भी उसे सुने। हर चीज का मर्ज है, सुनना और उसके बाद फिर जवाब देना। इससे न तो बात बड़ेगी और न ही रिश्ते में कड़वाहट आएगी।
दरअसल, हमारे सुनने की आदत कम हो गई है। इसकी वजह से आपकी दूरियां बढ़ रही हैं और छोटी-छोटी बातें भी बड़ी बनकर हमारे रिश्ते को बिगाड़ रही हैं।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहते हैं कि सुनने की आदत अच्छे संवाद की निशानी है। अगर आप अपने पार्टनर को सुनेंगे तो उसे प्यार का अहसास होगा। उसे लगेगा कि आप उसे कितनी तवज्जो देते हैं चाहे वह गुस्से में ही क्यों न हो। सुनने से अच्छा संवाद ही नहीं होता बल्कि रिश्ते भी मजबूत होते हैं। क्या आप जानते हैं किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को मिस करना सबसे अच्छा अहसास होता है। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि प्यार और रिश्तों के लिए थोड़ी-सी दूरी बेहद जरूरी है। इससे आप रिकनेक्ट होते हैं। यानी और ज्यादा गहराई और मजबूती से अपने पार्टनर के साथ जुड़ते हैं। आप अपने रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को अपने को मिस करने का मौका दें। ये ही वो दो बातें हैं जो आपके रिश्ते के लिए बेहद जरूरी हैं।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com