कोई भी नहीं चाहता कि उसके पार्टनर संग उसका विवाद हो, लेकिन हर कपल को इस दौर से निकलना पड़ता है। रिलेशनसिप के शुरुआती दिनों में तो सब अच्छा चलता है, लेकिन कुछ समय गुजर जाने के बाद दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर लडाई- झगड़े होने लगते हैं। ऐसा होना लाजमी है। कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। आइए जानते हैं कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में जिस वजह से कपल्स के बीच परेशानी होने लगती हैं…
दोनों की सोच अलग होना
हर चीज को लेकर सबका अपना-अपना नजरिया होता है। ऐसा जरूरी नहां जो आप सोचते हो वैसा ही आपका पार्टनर भी सोचें। अगर दोनों की अलग-अलग सोच को लेकर दिक्कत आती है तो ऐसे में अपने पार्टनर को दोष देना सही नहीं।पैसों को लेकर
बहुत सारे कपल्स में पैसों को लेकर झगड़ा होने लगता है। हर किसी का पैसा खर्च करने का अपना एक तरीका होता है। कोई सेविंग कम करता है तो कोई ज्यादा। इन्हीं चीजों को लेकर
शक और इनसिक्योरिटी
भले ही आप दोनों कुछ महीनों से साथ हो या आप लोगों को कई साल साथ हो गए हो, शक और इनसिक्योरिटी हर किसी में होती है। यह मानव स्वभाव का एक हिस्सा है। पार्टनर पर शक करने की बजाय इस बात पर ध्यान दें कि क्या चीजें हैं जो आपके रिश्ते को खराब कर रही हैं।
अकेलापन
कई बार दोनों पार्टनर्स में से कोई एक अकेलापन महसूस करता है, जिस वजह से दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। बहुत बार लोग अपने बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अपने पार्टनर पर ध्यान नहीं दे पाते जिस वजह से दूसरा अकेलापन महसूस करने लगता है।
Relationship: पार्टनर्स एक दूसरे से कितना भी करते हो प्यार लेकिन इन कारणों से हमेशा रहती है टकरार
Loading...