वैसे तो आज के युवा अरेंज मैरिज करने से ज्यादा लव मैरिज करना पसंद करते हैं। क्योंकि उसमें दोनों ही पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझने और जानने का पर्याप्त समय मिलता है। फिर भी समाज में अरेंज मैरिज को लव मैरिज की तुलना में ज्यादा बेहतर और लंबें समय तक चलने की एक गारंटी के रूप में देखा जाता है। माना अरेंज मैरिज के रिश्ते की शुरूआत में लड़के-लड़की को अकेले में मिलने का समय दिया जाता है,लेकिन हर चीज की तरह अरेंज मैरिज के कान्सेप्ट में भी कुछ कमियां होती हैं। जिनमें लापरवाही बरतने पर समय और रिश्ते के साथ लाइफ भी बर्बाद हो सकती है। इसलिए आज हम आपको अरेंज मैरिज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहें हैं।अरेंज मैरिज के लिए इन 5 तरह के लड़कों से रहें दूर…
1. अगर आप अरेंज मैरिज करने जा रही हैं, तो लड़के से मीटिंग करने से पहले उसके परिवार के साथ ही उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य रखें। इससे आप उनसे फ्यूचर में मिलने वाले धोखे से बच सकेगीं।
2. वैसे तो दहेज मांगना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं, फिर भी समाज में हर लड़की की शादी से पहले लड़के की फैमिली दहेज की डिमांड जरूर करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे लड़के से मिलने वाली है, तो पहले ही रिश्ते से पीछे हट जाएं। क्योंकि ऐसे लोगों को रिश्तों से ज्यादा दहेज को महत्व देते हैं।
3. अगर आप अरेंज मैरिज के लिए किसी लड़के से मिल रही हैं और उस दौरान लड़का आपको बिल्कुल भी बात नहीं करने देता या आपके बात करने के बीच में आपको बार-बार टोकता है, तो ऐसे लड़के से रिश्ता आगे बढ़ाने से बचाएं। क्योंकि वो आपकी और आपकी बातों को रिस्पेक्ट नहीं देगा।
4.अगर लड़का शादी की पहले की मुलाकात में ही आपसे बेहद निजी सवाल पूछे और आपके पर्सनल स्पेस में दखल देने की कोशिश करे, तो ऐसे रिश्ते को पक्का करने से बचें। क्योंकि वो महिलाओं को लड़कों के समान नहीं समझता साथ ही इससे उसकी घटिया और चीप मेंटललिटी शो होती है।
5. शादी के लिए कभी भी ऐसे लड़के को ‘हां’ नहीं करें, जो पहली मुलाकात में आपसे किसी भी तरह की कोई बात न कर पाए। इससे ये साबित होता है कि वो शादी सिर्फ परिवार और रिश्तेदारों के दबाव में आकर कर रहा है।
Relationship: अरेंज मैरिज के लिए लड़कियां इस तरह के लड़कों से रहें दूर, जानें इसके पीछे की वजह
Loading...