धोखा एक ऐसा शब्द है जो हर कोई अपने रिलेशनशिप के दौरान इससे बचना चाहता है। लेकिन कभी-कभी बदलते हालात के चलते रिलेशनशिप के दौरान कोई न कोई धोखा दे देता है। चाहे वो पुरुष पार्टनर हो या फिर महिला पार्टनर। प्यार में धोखा खाने वाले को तकलीफ ज्यादा होती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको भी आपके पार्टनर द्वारा प्यार में धोखा मिल रहा है तो आप क्या करें।
सफाई देने का मौका दें
अगर आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं और आपको ऐसा महसूस होता है कि उसे माफ कर देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। माफ करने का ये मतलब नहीं कि आप भूल जाएं। बस अपने रिश्ते को एक नई ताकत के साथ,नई ईमानदारी से आगे बढ़ाएं और अपने नए कमिटमेंट से रिश्ते की बॉन्डिंग को मजबूत करें। ज्यादातर मामलों में दोनों पार्टनर एक-दूसरे को दोषी मानने के बजाए तीसरे व्यक्ति को दोषी मानते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। आपसी रिश्ते में खराबी के दौरान किसी तीसरे पर दोष न डालें। जो शख्स आपके प्यार को नजरअंदाज कर आगे बढ़ गया, गलती उसकी ही है। अकेले रहने के डर से साथ न रहें
अपना पूरा समय लेकर खुद पर फोकस करें और सोचें की इस वक्त क्या चाहते हैं आप। आप अपने उस पार्टनर के साथ इसलिए न रहें क्योंकि आप अकेले रहने में डरते हैं या डरती हैं। इसके अलावा अपने मामले में किसी तीसरे व्यक्ति को बोलने का मौका न दें। हमेशा अपनी नाराजगी का एहसास करना चाहिए मगर चीखकर या चिल्लाकर नहीं। इसलिए हमेशा बात करतेसमय संयम बरतना चाहिए। अपने पार्टनर को यह जरूर बताएं कि आप कैसा महसूस कर रही हैं और यह भी कि अब आप खुद के बारे में सोच रही हैं।
Relationship: अगर आपका पार्टनर आपको दे रहा प्यार में धोखा तो जानिए कैसे शेयर करें दिल की बात
Loading...