ब्रेकिंग:

Realme इस खास टेक्नोलॉजी के साथ ला रही है दुनिया की पहली टीवी

Realme SLED 4K Smart TV को शोकेस किया है। साथ ही इस टेक्नोलॉजी के साथ टीवी शोकेस करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। इसके साथ कंपनी स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है। 

SLED टेक्नॉलजी मौजूदा क्वॉन्टम डॉट बेस्ड डिस्प्ले (QLED) टेक्नोलॉजी का एक बेहतर विकल्प है। SLED पैनल में दूसरी तरह की बैकलाइट का इस्तेमाल होता है। आम LCD पैनल में यह बैकलाइट सफेद रंग की होती है।

नई टेक्नॉलजी में बैकलाइट में रेड, ग्रीन और ब्लू एलईडी का उपयोग होता है। यह एक ट्रिपलेट बनाता है क्योंकि इसमें पोलराइजर्स के  साथ लिक्विड क्रिस्टल लेयर मौजूद है।

रियलमी ने जिस टीवी को शोकेस किया वह 55 इंच का एक स्मार्ट टीवी है। NTSC कलर स्पेक्ट्रम का 108 प्रतिशत कवरेज डिलिवर करता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह पैनल कंट्रोल किए गए ब्लूलाइट के साथ आता है। इस पैनल को TUV Rheinland ने सर्टिफाई किया है।

कंपनी ने दावा किया है कि SLED टेक्नॉलजी ब्लू लाइट को समस्या को QLED के मुकाबले बेहतर ढंग से संभालेगी। कंपनी अपनी इस नई और अडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से भारतीय बाजार में पहले ही QLED टीवी लॉन्च कर चुकी सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों से मुकाबला करना चाह रही है। 

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com