Realme के नए स्मार्टफोन Realme 3 की पहली सेल आज है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इसकी खास खूबियों की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप और 4,230mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें Realme U1 में दिया गया MediaTek Helio P70 प्रोसेसर भी दिया गया है. Realme 3 को भारत में 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज में उतारा गया है.
इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है. आज होने वाली सेल में इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और डायनैमिक ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 26 मार्च को इसके रेडिएंट ब्लू कलर ऑप्शन को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.12 मार्च यानी आज इस स्मार्टफोन की बिक्री 12pm (दोपहर) IST में शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड्स पर 500 इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, फ्लिपकार्ट पर जियो की ओर से 5,300 रुपये तक के फायदे दिए जाएंगे और रियलमी की वेबसाइट पर MobiKwik पर 20 प्रतिशत सुपरकैश दिया जाएगा.
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम स्किन ColorOS 6.0 पर चलता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.2-इंच HD+ (1520*720) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB/ 4GB रैम के साथ 2.1Ghz की स्पीड वाला 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB/ 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. यहां PDAF फास्ट फोकसिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इस कैमरे के साथ नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR, क्रोमा बूस्ट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में यहां 13MP AI कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है.