ब्रेकिंग:

RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए घोषित, 99.5% students पास

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा- 2021 के परीक्षा परिणाम आज अजमेर मुख्यालय पर घोषित कर दिये। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर तीनों वर्ग विज्ञान, कला, वाणिज्य के परिणाम जारी किये।

ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।

बोर्ड का कुल औसत परिणाम 99.5 प्रतिशत रहा। अर्थात कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पूर्व घोषित निर्धारित फार्मूला के तहत लगभग सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। विज्ञान वर्ग का 99.48 प्रतिशत , कला वर्ग का 99.97 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का 99.72ः उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।

डोटासरा ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद बातचीत में कहा कि तय फार्मूले के तहत कम समय में पूरी पारदर्शिता व गोपनीयता के साथ परिणाम जारी किये गये है, फिर भी यदि कोई शिकायत मिलने पर विचार करेंगे और सरकार समुचित निर्देश बोर्ड को देगी। प्राइवेट बच्चों की परीक्षा के लिए भी प्लान तैयार हो रहा है ताकि उनका भी साल खराब न हो।

डोटासरा ने बोर्ड की ओर से होने वाली रीट परीक्षा पर कहा कि कोरोना की ..महर.. रही तो निर्धारित तिथि 26 सितंबर को ही कराई जायेगी। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहतरीन काम कर रही है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना की दूसरी लहर में बंद किये गये स्कूल खोले जाने का अन्तिम निर्णय मुख्यमंत्री जी लेंगे।

उन्होंने कहा जिस तरह मोदी ने कोरोना को समझने में गलती की , हम स्कूलों को खोले के फैसले पर गलती न कर समझदारी से फैसला लेंगे। डोटसरा के बोर्ड परिसर में होने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गई। पुलिस निगरानी में बोर्ड परिसर को रखा गया। परिणाम जारी करने के दौरान अध्यक्ष डा. डी.पी. जारोली भी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com