मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘83′ के रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म कते ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म ने बज बना लिया है। Ranveer Singh और Deepika Padukone स्टारर फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। वहीं उनकी रियल लॉइफ पत्नी दीपिका उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगीं।
खबरों की मानें तो इससे पहले कपिल देव के रोल के लिए अर्जुन कपूर पहली पसंद थे। वहीं कबीर खान ने बताया कि जब से मुझे फिल्म बनाने के लिए कहा गया, मेरे दिमाग में सिर्फ रणवीर ही थे। रणवीर गिरगिट है। उनकी पिछली 4 फिल्में देखें और आपको लगता है कि उनमें से प्रत्येक में एक अलग इंसान है। मुझे पता था कि रणवीर सही विकल्प होंगे। मैंने उनसे कहा कि यह एक आम जैसी दिखने वाली प्रतियोगिता नहीं है, आपको कपिल के व्यक्तित्व को सामने लाने की जरूरत है।
अपनी क्यूट स्माईल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बनीं आलिया भट्ट की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं। इन फोटो में आलिया काफी क्यूट लग रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रॉप जैकेट और स्कर्ट सेट में सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं।