ब्रेकिंग:

Ranji Trophy Final 2019 Vidarbha vs Saurashtra: विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

विदर्भ ने टूर्नामेंट के अंतिम दिन गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2018-19 सत्र के फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। विदर्भ के 206 रनों के जवाब में सौराष्ट्र की पूरी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई। और इस तरह विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। विदर्भ की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने दूसरी पारी में 6 और  मैच में 11 विकेट लिए। बता दें कि विदर्भ ने पिछले साल 60 से अधिक वर्षों में अपना पहला रणजी खिताब जीता था। इससे विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 312 रन बनाए। जिसके जवाब में सौराष्ट्र के पुछल्लों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 184/7 के स्कोर से टीम को 307 तक के स्कोर तक पहुंचा दिया। पहली पारी के आधार पर विदर्भ को पांच रनों की मामूली बढ़त मिली थी। विदर्भ की पूरी टीम दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मिली 5 रनों की बढ़त मिलाकर विदर्भ ने सौराष्ट्र को 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
सौराष्ट्र: पहली पारी 307, दूसरी पारी 137 all out (58.4 Ovs)
विदर्भ:  पहली पारी 312, दूसरी पारी 200 विदर्भ के पहली पारी में गिरे विके
21-1 (संजय रामास्वामी, 6.3), 29-2 (फैज़ फज़ल, 10.1), 60-3 (वसीम जाफर, 30.2), 106-4 (मोहित काले, 49.1), 134-5 (गणेश सतीश, 62.5), 139-6 (आदित्य सरवटे, 65.6), 196-7 (अक्षय वाडकर, 87.1), 274-8 (अक्षय वखारे, 112.1), 299-9 (उमेश यादव, 117.2, 312-10 (रजनीश गुरबानी, 120.2)
सौराष्ट्र के पहली पारी में गिरे विकेट 
18-1 (हरविक देसाई, 2.3), 79-2 (विश्वराज जडेजा, 25.5), 81-3 (चेतेश्वर पुजारा, 29.3), 115-4 (अर्पित वासवदा, 41.2), 131-5 (शेल्डन जैक्सन, 47.5), 173-6 (प्रेरक मांकड़, 67.1), 184-7 (स्नेल पटेल, 73.3), 222-8 (धर्मेंद्रसिंह जडेजा, 83.3), 247-9 (कमलेश मकवाना, 89.6), 307-10 (जयदेव उनादकट, 116.6)
विदर्भ के दूसरी पारी में गिरे विकेट 
16-1 (फैज़ फ़ज़ल, 14.4), 45-2 (संजय रामास्वामी, 24.4), 71-3 (वसीम जाफर, 38.5), 72-4 (गणेश सतीश, 40.1), 73-5 (अक्षय वाडकर, 41.6), 105-6 (अक्षय कार्नेवर, 55.2), 134-7 (मोहित काले, 69.4), 147-8 (अक्षय वखारे, 76.6), 178-9 (उमेश यादव, 81.3), 200-10 (आदित्य सरवटे, 92.5)
सौराष्ट्र के दूसरी पारी में गिरे विकेट 
19-1 (स्नेल पटेल, 6.2), 22-2 (हरविक देसाई, 8.1), 22-3 (चेतेश्वर पुजारा, 8.6), 35-4 (अर्पित वासवदा, 17.5), 55-5 (शेल्डन जैक्सन, 24.3), 88-6 (कमलेश मकवाना, 39.6), 91-7 (प्रेरक मांकड़, 40.5), 103-8 (विश्वराज जडेजा, 49.5), 121-9 (जयदेव उनादकट, 55.3, 127.3 (धर्मेंद्रसिंह जडेजा, 58.4)

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com