लखनऊ : Railways recruitment 2018: रेलवे बोर्ड ने 9739 नौकरियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रेलवे ने ये नोटिफिकेशन RPF कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए निकाला है. रेलवे ने इस बार सबसे बड़ा बदलाव करते हुए 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी हैं.
रेलवे के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स 1 जून से इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन अप्लाई कर पाएंगे. भर्ती के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून रखी गई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस नोटिफिकेशन के लिंक को ट्वीट करते हुए नई नौकरियों के बारे में जानकारी दी है
एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत: 1 जून, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 3- जून, 2018
रिटेन एग्जाम: सिंतबर 2018/अक्टूबर 2019
वैकेंसी: 9739
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स को सिलेक्ट करने के लिए चार स्टेज रखी गई हैं. सबसे पहले कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर बेस्ड रिटेन एग्जाम पास करना होगा. ये एग्जाम क्लियर करने के बाद ही कैंडिडेट्स को अगले राउंड के लिए सिलेक्ट किया जाएगा.
सैलरी: कांस्टेबल की पोस्ट के लिए सैलरी 21,700 रुपये तय की गई है, जबकि सब इंस्पेक्टर की सैलरी 35,400 रुपये होगी. इसके अलावा दोनों नौकरियों पर बाकी सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे.