ब्रेकिंग:

Rafale Deal में कांग्रेस ने पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साध कहा – उनकी चुप्पी देश को धोखा देने वाले इस समझौते के तहत साजिश है.

लखनऊ : राफेल करार (Rafale Deal) में चुप्पी साधने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पर्रिकर को फ्रांसीसी सैन्य विमान खरीद के संबंध में कई नियमों का उल्लंघन किए जाने के बारे में पता था. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पूछा कि ‘यह कैसे हो सकता है कि पर्रिकर के रक्षामंत्री होने के बावजूद उन्हें यह न पता रहा हो कि एक सौदे पर बात हुई है. हस्ताक्षर हुए हैं और इस पर सहमतियां बनीं हैं.’

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘एक रक्षामंत्री जो रक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) के नियमों के उल्लंघन, प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण और रक्षा खरीद प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन के बारे में जानता है, लगातार अपनी चुप्पी बनाए हुए है और मामले में कुछ भी नहीं बोलने का रास्ता चुने हुए है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए उनकी चुप्पी देश को धोखा देने वाले इस समझौते के तहत एक साजिश है.’
उन्होंने कहा, ‘यहां एक रक्षामंत्री हैं, जिन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर होने से कुछ दिन पहले ऑन रिकार्ड कहा था कि समझौते की कुछ शर्तो में बदलाव असंभव है. लेकिन, आपको पता था कि ये वे वही क्लॉज थे, जिनपर फ्रांस में समझौता हुआ.’ चतुर्वेदी ने कहा, ‘और, देश ने देखा कि कैसे पर्रिकर ने जवाब देने के बदले तथ्यों को छुपाया. यह सभी जानते हैं कि वह खुद इसके लिए तैयार नहीं थे.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सितंबर 2016 में मनोहर पर्रिकर के रक्षामंत्री रहते राफेल करार पर समझौता किया था. कांग्रेस राफेल डील को लेकर शुरुआत से ही मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.

Loading...

Check Also

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा : सुप्रीम कोर्ट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com