ब्रेकिंग:

IRITM के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में समझीं दिव्यांगजनों की चुनौतियां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 05 फरवरी 2025 को भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) के भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) और भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आईआरपीएफएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवीक्षाधीन अधिकारियों को दिव्यांगजन छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों और परिवहन के क्षेत्र में उनकी आवश्यकताओं, विशेष रूप से रेलवे के संदर्भ में, को समझाना और उन तरीकों की खोज करना है जिनसे दिव्यांगजनों के लिए रेलवे सेवाओं को अधिक समावेशी और सुलभ बनाया जा सके और साथ ही अधिकारियों को दिव्यांगजनों द्वारा सामना किए जाने वाले दैनिक संघर्षों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना है।

परिवीक्षाधीन अधिकारी अपनी भ्रमण रिपोर्ट संकलित करेंगे और इसे इस संस्थान को सौंपेंगे जिससे रेलवे को दिव्यांगजनों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे के भीतर अधिक समावेशी नीतियां और संरचनात्मक सुधार तैयार करने में मदद मिलेगी। बुधवार के भ्रमण कार्यक्रम में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) की प्रोफेसर सुश्री कृष्णा तिवारी एवं प्रगति कुमार ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों का नेतृत्व किया तथा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. सौम्या शंकर भी उपस्थित रहीं।

Loading...

Check Also

पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, परियोजनाओं में विलम्ब करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com