प्रो कबड्डी लीग 2017 में 12 अगस्त को दूसरा मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने 29-25 से जीत दर्ज की। जोन-A में इस वक्त गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 4 में से 2 मैच जीतकर पहले पायदान पर है, जबकि दबंग दिल्ली 4 में से 1 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। इससे पहले मैच में 11 अगस्त को पीकेएल की नई टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने लीग के सीजन-5 में एकतरफा खेल की दम पर यू-मुम्बा को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी और उसे जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। गुजरात ने अपने घर अरेना ट्रांसस्टेडिया में खेलते हुए मुम्बा को 39-21 से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में हार, दो में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। मुम्बा को पहले मैच में हार मिली थी, जबकि इसके बाद दो मैचों में उसने जीत हासिल की थी। वह इस मैच में हैट्रिक के इरादे से उतरी थी, लेकिन बुरी तरह हार गई थी।
बता दें कि सीजन-5 में दर्शकों की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है। बार्क द्वारा जारी ताजा टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) आंकड़ों में यह बात देखने को मिली है। सीजन-5 के शुरूआती दो सप्ताह में स्टार स्पोटर्स पर प्रसारित की जा रही इस लीग में टीवी पर दर्शकों की तादाद में 16.9 फीसदी का इजाफा देखा गया है।
सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी इस लीग ने अपनी व्यूअरशिप में इजाफा किया है। छोटे शहरों में इस लीग के सीजन-5 के शुरूआती 13 मैचों को 9 करोड़ और बड़े शहरों में 4.2 करोड़ लोगों ने देखा है।
आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में दर्शकों की तादाद में क्रमश: 40, 34, 52 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। स्टार स्पोटर्स तमिल और स्टार स्पोटर्स फस्र्ट पर प्रसारित होने के कारण तमिलनाडु में दर्शकों की तादाद में छह गुना इजाफा देखा गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में दर्शकों की तादाद में दोगुना इजाफा देखने को मिला है। पीकेएल के सीजन-4 में खेले गए शुरूआती 13 मैचों की अपेक्षा सीजन-5 में लीग के दर्शकों की तादाद में 59 फीसदी का इजाफा हुआ है।
10:21 PM : दिल्ली मैच को 4 अंक से हारी।
10:21 PM : गुजरात के पास लीड। इसके चलते मेजबान टीम के खिलाड़ी मैच धीमा करते हुए। दिल्ली 25, गुजरात 28
10:19 PM : डू ऑर डाई रेड में गुजरात के सचिन ने दो अंक लिए। यहां से दिल्ली के लिए मैच में वापसी मुश्किल। दिल्ली 25, गुजरात 28. सचिन (8) इस मुकाबले के टॉप रेडर बने।
10:16 PM : मैच खत्म होने में 4 मिनट का समय बाकी। गुजरात को बोनस अंक। इसी के साथ मेजबान टीम ने 1 अंक की लीड ली।
10:13 PM : दोनों टीमों पर प्रेशर। इसके चलते दोनों ओर से डिफेंसिव खेल चल रहा है। दिल्ली 24, गुजरात 24
10:10 PM : दबंग दिल्ली ऑलआउट। रवि दलाल सेल्फ आउट। गुजरात (23) ने पासा पलटते हुए 1 अंक की लीड बनाई।
10:07 PM : मुकाबला खत्म होने में महज 10 मिनट बाकी। डू ऑर डाई रेड में गुजरात ने टैकल किया। दिल्ली 20, जबकि गुजरात 19
10:04 PM : दिल्ली के मिराज शेख ने 6 , जबकि गुजरात के सुकेश और सचिन ने अभी तक मैच में 4-4 रेड अंक लिए।
10:01 PM : दिल्ली के पास काफी मैच लीड करती हुई। मैच खत्म होने में 13 मिनट का समय बाकी। दिल्ली 18, गुजरात 15
9:58 PM : गुजरात ऑलआउट हुई। दिल्ली ने 5 अंक की बढ़त बनाई। दिल्ली 17, गुजरात 12
9:55 PM : मिराज शेख ने सुपर रेड में 4 अंक लिए। वहीं गुजरात के पास भी रिव्यू खत्म।
9:53 PM : दूसरा हाफ शुरू। पहली रेड में गुजरात अंक लेने में नाकाम।
9:47 PM : गुजरात और दिल्ली दोनों ही टीमों ने पहले हाफ तक 10-10 अंक लिए। मैच बेहद रोमांचक बनता हुआ।
9:44 PM : पहला राउंड खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी। गुजरात (10) के हक में 1 प्वाइंट्स का फासला। दिल्ली का कोई भी रेडर ठीक से नहीं चल पा रहा है।
9:42 PM : लीड को गुजरात बचा नहीं पाई। दिल्ली ने पलटवार करते हुए तेजी से दो अंक लिए। दिल्ली 8, गुजरात 9
9:39 PM : मिराज शेख को पूरा स्टेडियम हूट करता हुआ। गुजरात (9) ने 3 अंक की लीड बनाई। दिल्ली (6) के पास 3 खिलाड़ी शेष।
9:35 PM : रवि दलाल अपनी तीसरी रेड में सुनील कुमार के हाथों टैकल हुए। दिल्ली 5, हरियाणा 6
9:31 PM : रवि दलाल ने डू ऑर डाई रेड में अंक लिया। इसी के साथ दिल्ली (6) ने 2 अंक की लीड बनाई।
9:28 PM : दिल्ली के हाथ से रिव्यू निकला। अगले 35 मिनट तक दिल्ली बिना रिव्यू के ही खेलेगी। वहीं मुकाबला 3-3 की बराबरी पर।
9:25 PM : मैच के पहले तीन मिनट में दिल्ली और गुजरात 2-2 की बराबरी पर।
9:22 PM : मिराज शेख ने सुकेश को आउट कर मैच का पहला अंक दिल्ली के नाम किया।
9:21 PM : गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
9:12 PM : गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम
9:05 PM : दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख