प्रो कबड्डी लीग 2017 में 27 अगस्त को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 1 अंक से जीत दर्ज की। जोन-A में इस वक्त दिल्ली 7 में से 5 मैच हारकर सबसे आखिरी स्थान पर है। वहीं मुंबा 8 में से 3 मैच जीतकर पांचवें पायदान पर। बता दें कि इससे पहले 26 अगस्त को पुणेरी पलटन के खिलाफ खेले गए मैच में यू-मुंबा को दूसरी बार घर में हार का सामना करना पड़ा था। पुणे ने मुंबई को 26-24 से मात दी। दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करते हुए इस लीग में पुणे ने दूसरी बार मुंबई को मात दी थी।
-दिल्ली ने 1 प्वाइंट से जीता मैच।
दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार