ब्रेकिंग:

नर्मदा में सुपोषण के स्वयंसेवकों से अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने की मुलाकात

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नर्मदा, गुजरात : अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने नर्मदा जिले का दौरा किया, जहां फाउंडेशन ने 2018 से सभी पांच प्रशासनिक ब्लॉक जैसे डेडियापाड़ा, गरुड़ेश्वर, तिलकवाड़ा, सागबारा और नंदोद में फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट चला रहा है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य भारत के 11 राज्यों में 14 सीएसआर साइटस् पर महिलाओं और बच्चों (0 – 5 वर्ष की आयु) में कुपोषण को जड़ से खत्म करना है।

राजपीपला में, डॉ. प्रीति अदाणी के स्वागत में आदिवासी नृत्य के साथ हुआ, जिसके बाद नर्मदा में लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे पोषण को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बातचीत हुई। इस आदिवासी जिले को भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिले के रूप में शामिल किया गया है। सुपोषण 38 हजार 388 बच्चे, 7 हजार 991 किशोरियों और प्रजनन आयु वर्ग की 12 हजार 382 महिलाओं को कवर कर रहा है।

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने गुजरात के आदिवासी जिले में बिताया एक दिन

डॉ. प्रीति अदाणी ने सुपोषण प्रोजेक्ट टीम और 215 सुपोषण संगिनियों को संबोधित किया, जिन्हें जिले में कुपोषण और एनीमिया को कम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने नर्मदा के चुनौतीपूर्ण इलाके में सबसे कमजोर आबादी तक पहुंचने में उनके समर्पण की सराहना की। सुपोषण संगिनियों ने पोषण के क्षेत्र में काम करने के अपने अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे अदाणी फाउंडेशन के सहयोग ने उनके जीवन को बदल दिया है।

डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि जैसे-जैसे भारत उल्लेखनीय प्रगति हासिल कर रहा है, स्वास्थ्य और पोषण के मापदंडों के मामले में हमें पीछे नहीं रहना चाहिए। इस दृष्टिकोण के साथ, अदाणी फाउंडेशन सुपोषण प्रोजेक्ट के माध्यम से पोषण अभियान में अपना योगदान दे रहा है। नर्मदा में, हमारी टीम ने पिछले पांच सालों में एक मजबूत सामुदायिक संपर्क स्थापित किया है, दूर-दराज के घरों तक पहुंच बनाई है और बड़े पैमाने पर बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है।
सुपोषण स्वयंसेवकों से मिलने के बाद डॉ. प्रीति अदाणी ने नंदोद ब्लॉक के माथावाड़ी गांव का दौरा किया और वहां समुदाय के सदस्यों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस गांव में काम करने वाली सुपोषण संगिनी, बेबी किरण तडवी ने पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अपना अनुभव साझा किया।
सुपोषण, अदाणी विल्मर के सीएसआर की पहल है, जिसे अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाया किया जाता है। ये राष्ट्रीय पोषण मिशन (पोषण अभियान) के माध्यम से कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसे आंगनबाड़ी केंद्रों और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए रणनीतिक रूप से डिजाइन किया गया है। नर्मदा में सुपोषण प्रोजेक्ट, समुदायों खासकर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार पर अदाणी फाउंडेशन के अटूट विश्वास का एक प्रमाण है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की देखरेख में पौष पूर्णिमा पर आस्था के पहले स्नान का साक्षी बना लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com