पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( POSOCO) ने ‘एग्जीक्यूटिव ट्रेनी’ के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी तलाश रहे हैं वह अप्लाई करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन करें.
पदों की संख्या
‘एग्जीक्यूटिव ट्रेनी’ के कुल 80 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें ‘एग्जीक्यूटिव ट्रेनी’ (इलेक्ट्रिकल) के लिए 59 पद और ‘एग्जीक्यूटिव ट्रेनी’ (कंप्यूटर साइंस) के लिए 21 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./ B.Tech/ B.Sc (इंजीनियर) में फुल टाइम कोर्स किया हो. एप्लीकेशन फीस
जनरल /OBC- 500 रुपये.
SC/ST/PwD/Ex-SM/डिपॉर्टमेंट के उम्मीदवार- कोई फीस नहीं है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फीस भर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
‘एग्जीक्यूटिव ट्रेनी’ के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार 1 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
पे-स्केल
60000 से 180000 रुपये.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों को सेलेक्शन GATE 2019 के स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. बता दें, उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत के किसी भी राज्य में नियुक्ति हो सकती है.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट posoco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
POSOCO ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन करने की तारीख
Loading...