ब्रेकिंग:

प्रधानमन्त्री का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, 3897 करोड़ की देंगे सौगात

शहरी विकास से संबंधित तीन योजनाओं के तीन वर्ष पुरे होने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अाज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। पीएम मोदी 28 और 29 जुलाई को लखनऊ में रहेंगे। वह 28 तारीख को ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ के आयोजन में शामिल होंगे। दरअसल, यह आयोजन सरकार द्वारा शहरी विकास से संबंधित शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के तीन वर्ष पूरे होने के रूप में रखा गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एवं अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन यानी अमृत योजना और स्मार्ट सिटी मिशन शामिल हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि मोदी 28 जुलाई शाम को यहां आएंगे। अटल मिशन योजना के तहत 57 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 26 परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी। इस अवसर पर मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड़ रुपये के 74 निवेश परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास करेंगे। प्रदेश में इतनी बड़ी रकम के प्रोजेक्ट का एक साथ शुभारंभ संभवत: पहली बार होगा। प्रदेश सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। इस कार्यक्रम में रिलायन्स ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, इनफोसिस के एक्सक्यूटिव चेयरमैन नन्दन नीलकनी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन. चन्द्रशेखरन तथा भारतीय इन्टरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन और सी.आई.आई के चेयरमैन राकेश भारतीय मित्तल समेत देश और प्रदेश के लगभग 1500 से अधिक लोग भाग लेेंगे।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com