नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन को मिलावट की संज्ञा देने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के रूप में BJP की पसंद कहीं ज्यादा संदिग्ध है. कुमारस्वामी ने कहा कि BJP की तमाम नीतियां, जैसे उत्तर प्रदेश में कर्ज माफी और रसोई गैस सब्सिडी आदि फेल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में गठबंधन सरकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के ट्रैक रिकॉर्ड से कहीं बेहतर काम किया है. एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में गठबंधन जरूरी है.
पिछले साल मई में अपने शपथग्रहण समारोह के दौरान तमाम विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने वाले एचडी कुमारस्वामी कहते हैं कि, ‘PM बहुत हल्के ढंग से महागठबंधन की आलोचना करते हैं. मैं इसे देख रहा हूं’. एचडी कुमारस्वामी कहते हैं कि ”बिहार में जनादेश के बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का गठबंधन क्या पवित्र गठबंधन है?” जेडीएस नेता कुमारस्वामी आगे कहते हैं कि बीजेपी का एआईएडीएमके के साथ गठजोड़ का प्रयास भी उतना ही संदिग्ध है. आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2019 के बाद प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी राहुल गांधी को ही लोकसभा चुनाव के बाद पीएम के तौर पर देखना चाहती है. और इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हालांकि याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा था कि ममता दीदी पीएम बनने के काबिल हैं. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही राहुल गांधी को ही पीएम के तौर पर देख रहे हैं. और हम अपनी बात पर अडिग हैं.