ब्रेकिंग:

PM मोदी के UP दौरे का आज आखिरी दिन, DGP सम्मेलन में होंगे शामिल

अशाेक यादव, लखनऊ। पीएम मोदी आंतरिक सुरक्षा पर केंद्रित 56वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को यहां पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को करीब पूरा दिन कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राजभवन में रात्रि प्रवास करने के बाद वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे सम्मेलन में भाग लेने यूपी पुलिस की सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंच गये थे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री शनिवार को चर्चा के दौरान उभरकर आये और सभी विषयों पर आज अपनी बात रख सकते हैं। जिसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के यूपी के तीन दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन है। वह शुक्रवार को यहां आये थे और बुंदेलखंड के झांसी और महोबा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। जिसके बाद वह उसी रात लखनऊ पहुंच गये थे और शनिवार को उन्होंने आल इंडिया डीजीपी आई कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पूरे दिन कांफ्रेंस में मौजूद रहे। सभी सत्रों में हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न राज्यों और केन्द्रीय एजेंसियों के प्रस्तुतिकरणों का अवलोकन किया। वहीं, पीएम मोदी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने रात्रि भोज भी पुलिस अधिकारियों के साथ किया था। शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डीजीपी. आईजी सम्मेलन का शुभारंभ किया था।

डीजीपी सम्मलेन उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। साथ ही तीन दिवसीय इस सम्मेलन में आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, पुलिस सुधार, पुलिस आधुनिकीकरण, साइबर क्राइम व आंतरिक सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। लखनऊ के गोमतीनगर में हो रहे इस कार्यक्रम में राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के मुखिया, सीबीआई के निदेशक शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा आमंत्रित पुलिस अधिकारी आइबी, राज्य आइबी मुख्यालयों में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी की।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com