अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया भर में बढ़ती लोकप्रियता एक बार भी देश और दुनिया के समझ आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व नेताओं की अप्रूवल रेटिंग करने वाली डेटा फर्म मार्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण का हवाला दिया।
कहा कि संस्था ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नेट अप्रूवल 55 फीसदी के उच्च स्तर पर रखा है। अपने नवीनतम सर्वेक्षण में कहा है कि दुनिया भर में 75 फीसदी अप्रूवल दिया है। उन्होंने इसे देश के लिए गौरव बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 135 करोड़ की देश की आबादी के जीवन में खुशहाली लाने, शासन की योजनाओं से लोगों को जोड़ने और बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ सभी वर्गो तक देने की प्रधानमंत्री की कोशिशों ने उन्हें वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता दिलाई है।
अपने छह वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने बिना कोई भेद भाव किए देश को नेतृत्व एवं दिशा प्रदान की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व ने जिस कार्यकुशलता का परिचय दिया, वह अभूतपूर्व था। प्रधानमंत्री के इस विजनरी नेतृत्व की डब्ल्यूएचओ को भी सराहना करनी पड़ी। कोरोना जैसी आपदा में भी भारत की 135 करोड़ आबादी सुरक्षित रही।