ब्रेकिंग:

PlayStation 5 की प्री-बुकिंग हुई शूरू, जानें कैसे करें ऑर्डर

सोनी PlayStation 5 और इसके डिजिटल एडिशन को 6 दिसंबर से खरीदा जा सकेंगे। PS5 और इसके डिजिटल एडिशन को आप Sony के ई-स्टोर के अलावा कई दूसरे ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। इसे प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है। सोनी का नेक्स्ट-जेन कंसोल ब्लू-रे से लैस PS5, और डिस्क-लेस काउंटरपार्ट PS5 डिजिटल वर्जन से गेमिंग लवर्स के लिए चांदी होने वाली है।

कहां से खरीदें
गेमिंग कंसोल को Amazon India, Croma, Flipkart, Prepaid Gamer Card, Reliance Digital, और Vijay Sales से PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition को री-स्टॉक करने के लिए खरीदा जा सकता है। PS5 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये है। डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये है।

कैसे करें प्री-ऑर्डर
Sony India की रिटेल शॉप Sony Center की अपनी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप PlayStation 5 खरीदा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि ShopAtSC निकटतम सोनी सेंटर से फ्री होम डिलीवरी ऑफर करता है। आपने पहले PS5 या PS5 डिजिटल एडिशन खरीदा है, तो आप उसी अकाउंट से दूसरा एडिशन नहीं खरीद पाएंगे। वहीं SC में Shop चुनिंदा क्रेडिट कार्डों पर कम लागत वाली EMI का ऑफर भी मिल जाता है।

यहां ऑनलाइन करें ऑर्डर
अमेज़न से PS5 या PS5 डिजिटल एडिशनल खरीदने के लिए आपको एक अकाउंट की जरूरत होगी। आप एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित कई बैंकों पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकेंगे।आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से  कैशबैक भी मिलता है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com