85000 से ज्यादा विक्रेताओं को हटाया
नए दिशानिर्देशों के मुताबिक पेटीएम ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से वैसे 85,000 से ज्यादा विक्रेताओं और उनके उत्पादों को हटा दिया है, जो पेटीएम मॉल की गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही संशोधित मानकों के तहत पेटीएम मॉल ब्रांडों और दुकानदारों के लिए अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले सामान की वापसी, उसे बदलने तथा रिफंड नीति भी तय करेगी। प्लेटफॉर्म ब्रांडों और दुकानों को अपने नेटवर्क के लॉजिस्टिक्स साझेदारों के माध्यम से संपूर्ण लॉजिस्टिक सहायता मुहैया कराएगी।
दुकानों को QR कोड मुहैया कराएगी कंपनी
कंपनी दुकानों को पेटीएम मॉल क्यूआर कोड समाधान भी मुहैया कराएगी, जिससे ग्राहक उसे स्कैन कर उत्पादों का त्वरित ऑर्डर दे सकेंगे। कंपनी बैक एंड तकनीक, कारोबार विकास और विपणन सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब 2,000 लोगों को नियुक्त करने की भी तैयारी की है। कंपनी ने हाल ही में अपने साझेदार फर्म से परिचालन के विस्तार के लिए करीब 800 कर्मचारियों को नियुक्त किया है।